9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध पार्किंग व ऑटो स्टैंड के अभाव में मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम

प्रखंड मुख्यालय स्थित गिद्धौर बाजार में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और ऑटो स्टैंड की कमी के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है.

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित गिद्धौर बाजार में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और ऑटो स्टैंड की कमी के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. एनएच-333ए जैसे व्यस्त और प्रमुख मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो, टोटो और ठेला वाहनों के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को, बल्कि झाझा-जमुई मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों और दूरदराज से आने-जाने वाले राहगीरों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टॉवर चौक, झाझा स्टैंड और एनएच-333 पर यात्री वाहनों का बेतरतीब पड़ाव हो गया है. यातायात को सुचारू बनाये रखने की जिम्मेवारी प्रशासनिक अधिकारियों पर है, लेकिन मौके पर स्थिति इसके विपरीत है. बाजार में जगह-जगह ठेला, टेंपो, ऑटो और सब्जी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने से मुख्य मार्ग काफी संकरा हो गया है. पैदल चलना तो दूर, दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बारिश के मौसम में जलजमाव से हालात और भी बिगड़ जाते हैं. बाजार क्षेत्र में न तो कोई चिह्नित पार्किंग स्थल है और न ही कोई अधिकृत ऑटो स्टैंड. ऑटो चालकों को मजबूरी में सड़कों पर वाहन खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करना पड़ता है. इससे सड़क पर ही मिनी ऑटो स्टैंड जैसी स्थिति बन गई है. उल्लेखनीय है कि एनएच-333 ए दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जो बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को जोड़ता है. इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन गिद्धौर बाजार में व्यवस्था के अभाव के चलते यहां जाम आम बात हो गई है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन से जल्द-से-जल्द स्थायी पार्किंग स्थल एवं ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराने की मांग की है. साथ ही बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर सड़क को जाम मुक्त कराने की भी अपील की है. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप ले सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel