जमुई. टाउन थाना से महज 10 कदम पर स्थित अटल बिहारी चौक के पास मोबाइल की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. महाराजगंज निवासी पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार, पिता स्व लखन मोदी ने शुक्रवार को टाउन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दर्ज आवेदन में अरुण कुमार ने बताया कि उनकी दुकान अरुण मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर अटल बिहारी चौक के पास है. रोजाना की तरह गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए. शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का दीवार काटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर मोबाइल, चार्जर, बैटरी, कवर, एसोसेरीज, रिपेयरिंग के औजार समेत करीब 40 से 50 हजार रुपये मूल्य का सामान गायब था. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे 6 से 7 मोबाइल फोन भी चोरी हो गये हैं. पूरा काउंटर खाली था. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने बताया कि किसी ने रात्रि के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने शक जताया कि आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह घटना की गयी होगी. पीड़ित ने थानाध्यक्ष से चोरों की जल्द पहचान कर चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बाजार में हुई इस चोरी से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. वहीं थाना के समीप से चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

