9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बानाडीह में दो घरों में चोरी, जेवरात, कपड़े, बर्तन व पानी के पंप के साथ नकदी ले उड़े चोर

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगांय के बानाडीह में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

सोनो . बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगांय के बानाडीह में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दोनों घरों से नकदी सहित जेवरात, बर्तन, पानी का पंप व कपड़े की चोरी की. बानाडीह निवासी कृष्णा मंडल की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि हम सभी परिवार छत पर सोये हुए थे, तभी चोर घर में प्रवेश कर गया और घर में रखे बक्से से 50 हजार नकदी सहित सोना व चांदी के जेवरात और कपड़ा लेकर फरार हो गये. जीविका की वसूली की गयी ग्रुप की राशि भी बक्से में थी. चोर पूरा बक्सा ही उठा कर ले गया. सुबह खाली बक्सा घर में 200 मीटर दूरी पर फेंका मिला. इसके अलावे चोर पानी का पंप भी खोलकर ले गया. वहीं, दूसरी ओर गांव के ही सुधीर वर्मा की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर सोना व चांदी के जेवरात व कपड़ा सहित 15 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. सुबह उठे तो देखें कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा और बक्सा का ताला टूटा है. एक अन्य बक्सा जिसे चोर उठा ले गया था वह मंदिर के समीप फेंका हुआ था. घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह एएसआइ नंद किशोर बानाडीह पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel