खैरा. मांगो बंदर पंचायत के गम्हरिया गांव से एक युवक के लापता होने को लेकर परिजन काफी आशंकित हैं. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय राजा अंसारी पिछले दस दिनों से लापता है. परिजनों ने बताया कि राजा अंसारी मानसिक रूप से कमजोर हैं. 10 दिन पहले बिना किसी को बताये वह घर से निकल गया था. तब से अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के घरों में काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. इसे लेकर लापता युवक के पिता जमशेद अंसारी ने खैरा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना दी है. वहीं, उसकी मां मुन्नी खातून और छह भाई-बहन रो-रोकर बुरा हाल में हैं. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से युवक को शीघ्र खोजने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

