जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को चकाई प्रखंड के धनेवे केंद्र संख्या 184 पर स्वीप अभियान के तहत मेहंदी कार्यक्रम एवं जन संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने अपने हाथों पर मतदान से जुड़े संदेशों की मेहंदी रचाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया. इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती लालन देवी (वार्ड संख्या 07, पंचायत धुलमपुर) ने लोगों से आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तथा स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्थानीय महिलाएं एवं नवमतदाता उपस्थित रहे. सभी ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

