17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होना था कचरा का प्रसंस्करण, हो रहा पशुओं के चारा का भंडारण

सरकार की स्वच्छता मिशन योजना के तहत गिद्धौर प्रखंड की कुंधुर पंचायत अंतर्गत नयागांव में बनायी गयी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कचरा प्रबंधन के बजाय पशु चारा भंडारण का केंद्र बनी हुई है.

गिद्धौर . सरकार की स्वच्छता मिशन योजना के तहत गिद्धौर प्रखंड की कुंधुर पंचायत अंतर्गत नयागांव में बनायी गयी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कचरा प्रबंधन के बजाय पशु चारा भंडारण का केंद्र बनी हुई है. बताते चलें कि कचरा निस्तारण को लेकर लाखों रुपये खर्च कर यहां इस योजना की शुरुआत की गयी थी, ताकि पंचायत के विभिन्न वार्डों से आने वाले सूखे एवं गिला कचरा का इस डंपिंग यार्ड में निस्तारण कर उसे री साइक्लिंग कर अन्य जरूरी उपयोग में लाया जा सके. लेकिन इन दिनों पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण इस यूनिट पर जबरन फसल चारा का भंडारण किया जा रहा है. फसल चारा का यहां भंडारण करने से पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कूड़ा-कचरा ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि स्वच्छता से जुड़े इस गंभीर मामले पर पंचायत प्रखंड के आलाधिकारी उदासीन बने हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्वच्छता मिशन योजना महज कागजों पर ही संचालित है. यदि स्थानीय अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया, तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

कहती हैं स्वच्छता समन्वयक

स्वच्छता कोऑर्डिनेटर प्रियंका रानी ने कहा है कि मामले की जानकारी नहीं है. मुखिया और पंचायत सचिव से संपर्क कर जानकारी ली जायेगी और इस दिशा में समुचित करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel