जमुई. विधानसभा क्षेत्र 241 के अंतर्गत ग्राम पंचायत अगहरा बरुअट्टा में सोमवार को बूथ नंबर 99 में स्वीप कोषांग जमुई के द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत आइसीडीएस की सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा ग्रामीणों को मतदान करने की अहमियत बतायी गयी. रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुई सदर की महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी, सेविका सुनीता कुमारी, आरती कुमारी, बेबी कुमारी, शर्मिला कुमारी के द्वारा भाग लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

