9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास व सड़क से वंचित कसरौटी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

प्रखंड के कसरौटी गांव में विकास योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है.

सोनो .प्रखंड के कसरौटी गांव में विकास योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. आवास व सड़क योजना से वंचित वार्ड नंबर 9 के ग्रामीणों ने गुरुवार को जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया. बिनोद यादव ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आज तक इस गांव तक नहीं पहुंचा है. ग्रामीण अब भी आवास योजना, नल-जल योजना और सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कई परिवार कच्चे और जर्जर घरों में रहते हैं फिर भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उनका कहना था कि चुनाव के दौरान नेता वादों की झड़ी तो लगाते हैं, लेकिन जीतने के बाद गांव की सुध नहीं लेते है. ग्रामीणों ने कहा कि वे सड़क निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार हैं. अगर अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रदर्शन में समाजसेवी अरविंद यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक चालक महासंघ के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह, जनक यादव, कुंदन यादव, विष्णुदेव यादव, भोला यादव, भुनेश्वर यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव और रंजीत यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel