सिकंदरा . प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय सिकंदरा में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य विमल जी की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर महान दार्शनिक व भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. प्रभारी प्राचार्य विमल जी ने कहा कि शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बच्चों के भविष्य को तराश कर उसे देश का आदर्श नागरिक बनाते हैं. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को छात्रों ने पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बरुण कुमार, मो० फिरोज, इन्दुभूषण सुमन, अशोक कुमार, राघवेन्द्र कुमार, बासुदेव यादव, मो० मेराज अनवर, करुणाकर पांडेय, दीपक कुमार, सत्येंद्र नारायण सुमन, कुंज बिहारी मिश्र एवं रुब्बी कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

