9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय टीम ने ग्रामीण महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का लिया जायजा

राज्यस्तरीय टीम ने यूनिसेफ की टीम के साथ बुधवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में रह रहे महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.

झाझा. राज्यस्तरीय टीम ने यूनिसेफ की टीम के साथ बुधवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में रह रहे महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. ग्रामीण क्षेत्र में यूनिसेफ की ओर से स्वास्थ्य सुविधा में दी जाने वाली सहयोग को लेकर ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान टीम में यूनिसेफ टीम में विदेश से आयी चीफ फील्ड ऑफिसर (सीएफओ) मारग्रेट, हेल्थ ऑफिसर रेखा राज ने कठबजरा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बैठकर स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी कई तरह की जानकारी ली और ग्रामीणों को यूनिसेफ की विशेषताओं के बारे में बताया. हेल्थ ऑफिसर ने ग्रामीणों को बताया कि यूनिसेफ बच्चों और माताओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करता है. जिसमें टीकाकरण, कुपोषण से बचाव, बचपन और मातृ पोषण को बढ़ाना, स्वच्छता में सुधार आदि शामिल है. वही सीएफओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्र में होने वाले टीकाकरण को लेकर एएनएम से सभी तरह की जानकारी ली. उसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, बीएचएम सुभाषचंद्र, एचएम नवनीत कुमार, बीसीएम निधि कुमार, यूनिसेफ के शिवानी से क्षेत्र ने यूनिसेफ के माध्यम से टीकाकरण अन्य स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली. मौके पर दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel