10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस को चकमा देकर पेशी के लिए ले जाया जा रहा कैदी फरार

शराब के मामले में गिरफ्तार एक कैदी शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना उस वक्त सामने आयी जब पुलिस उक्त कैदी को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी.

जमुई. शराब के मामले में गिरफ्तार एक कैदी शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना उस वक्त सामने आयी जब पुलिस उक्त कैदी को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी. इस दौरान वह कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस की टीम कैदी को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी. इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर बोधवन तालाब से भाग निकला. फरार कैदी अयनुल खान, पिता जैनुल खान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के शीतला का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, बटिया पुलिस ने बीते शुक्रवार रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त कैदी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 134 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया था. पुलिस ने बटिया घाटी में कार्रवाई करते हुए उक्त पिकअप को जप्त किया था व चालक को गिरफ्तार किया था. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार को कैदी अयनुल खान को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था. जहां से वह फरार हो गया. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि क्योंकि वह कैदी आसनसोल का रहने वाला है, ऐसे में ज्यादा संभावना इस बात की है कि वह ट्रेन से ही भागने की कोशिश करेगा. इसे लेकर झाझा और जमुई जीआरपी से संपर्क किया गया है तथा उन्हें कैदी की सूचना दे दी गयी है. इसके अलावा उक्त कैदी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है. बताया जा रहा है कि बटिया थाना में पदस्थापित सहायक पुअनि नंदकिशोर पासवान कैदियों को कैदी को कोर्ट ले जा रहे थे. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस-किस पुलिस कर्मी के खिलाफ के ऊपर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है. कोट : कैदी के भागे जाने की सूचना मिली है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. राजेश कुमार, एसडीपीओ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel