11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगदान देने पहुंची अधिकारी को प्रभार देने से किया इंकार

नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. विरमित किये जाने के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी ने कार्यालय में योगदान देने पहुंची डॉ प्रियंका गुप्ता को प्रभार देने से इनकार कर दिया.

सिकंदरा. नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. विरमित किये जाने के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी ने कार्यालय में योगदान देने पहुंची डॉ प्रियंका गुप्ता को प्रभार देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कार्यालय परिसर में उपस्थित उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों ने अनीशा कुमारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. विदित हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने हाल ही में अनीशा कुमारी का स्थानांतरण नगर परिषद बलिया कर दिया है. नगर पंचायत अमौर के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार को सिकंदरा स्थानांतरित किया गया है. इसी क्रम में 28 अगस्त को जिलाधिकारी श्री नवीन ने आदेश जारी कर अनीशा कुमारी को विरमित करते हुए अधिसूचित पदाधिकारी के योगदान तक डॉ प्रियंका गुप्ता को सिकंदरा का प्रभार सौंपा था. डीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को डॉ प्रियंका गुप्ता प्रभार लेने नगर पंचायत पहुंचीं, लेकिन अनीशा कुमारी ने उन्हें प्रभार देने से साफ इनकार कर दिया. उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार सहित वार्ड पार्षद विजय कुमार पांडेय, साबिर हुसैन, राजेश मिश्रा आदि ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी और तानाशाही से नगर पंचायत की जनता और निर्वाचित प्रतिनिधि पहले से ही परेशान थे. अब डीएम के आदेश की अवहेलना कर उन्होंने अपनी तानाशाही कार्यशैली व्यक्त किया है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि शाम को कार्यालय से निकलते समय कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी ने एक बैग और एक थैला में भर कर कार्यालय की संचिका अपने आवास लेकर चली गयी. जन प्रतिनिधियों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस पूरे मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel