जमुई . भाजपा जिला कोर कमेटी व जिला पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी की अध्यक्षता में महावीर वाटिका में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में तेलंगाना के संगठन महामंत्री सह जोन प्रभारी चंद्रशेखर उपस्थित हुए. जोन प्रभारी चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य को पांच जोन में बांटा गया है और मुझे जमुई सहित इस क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में माहौल पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है और आगामी चुनाव में एक बार फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है. जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को रणनीति के तहत काम करना होगा. जोन प्रभारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धजनों की पेंशन 400 रुपया से बढ़ाकर 1100 रुपया करना, हर गरीब को पक्का मकान, हर घर नल और शौचालय, बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, नारी सशक्तिकरण, नए शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण– ये सब केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की इन उपलब्धियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाएं और जनता को जागरूक करें. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा, पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, विकास प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री व जमुई विधानसभा संयोजक बृजनंदन सिंह, सिकंदरा प्रभारी सोनेलाल पासवान व संयोजक अनिल दीक्षित, झाझा प्रभारी विनय कुमार पांडेय व संयोजक बिंदेश्वरी साव, चकाई प्रभारी गोपाल कृष्ण व संयोजक रंजीत सिंह, बीएलए राम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष संतु प्रसाद यादव, मंत्री ब्रजेश सिंह राजपूत, अजय पासवान, हिमांशु सिंह, शंभु प्रसाद केशरी, अर्चना वर्णवाल, शंभुराम चंद्रवंशी, चारों विधानसभा के विस्तारक सतीश चंद्र गुप्ता, मोर्चा अध्यक्ष संतोष सिंह, अभिषेक राज, नरेश यादव, रंजीता केशरी, डुगडुड सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

