जमुई . नेचर विलेज के संस्थापक एवं पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह की ओर से चलाया जा रहा राष्ट्र गुणगान यात्रा गुरुवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमुई प्रखंड की गरसंडा पंचायत पहुंची. यात्रा की शुरुआत गरसंडा ग्राम से हुई, जो आगे नवकाडीह बुकार, कनौली टांड, गादी बुकार होते हुए ढेकडीह गांव तक पहुंची. इस दौरान गांव-गांव में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर देशप्रेम का संदेश दिया. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे शामिल हुए. युवा समाजसेवी निर्भय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की अस्मिता और पहचान है. यह केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी आस्था, इतिहास और सम्मान का प्रतीक है. देश में कहीं भी तिरंगा यात्रा को रोकना असंवैधानिक है. हम भारत में रहते हैं, पाकिस्तान में नहीं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक में राष्ट्रीय भावना को जागृत करना है. यात्रा में शामिल खुशबू पांडेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान और शान है. इसका अपमान राष्ट्र का अपमान है. हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि तिरंगे का मान हमेशा बनाए रखेंगे.
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, यात्रा को मिल रहा समर्थन
यात्रा में शामिल सभी गांवों के लोगों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया. ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ हाथों में बैनर, पोस्टर और नारे लगाते हुए यात्रा का समर्थन किया. जगह-जगह स्वागत में ग्रामीणों ने फूल बरसाए और निर्भय प्रताप सिंह को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. राष्ट्र गुणगान यात्रा को लेकर क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है और इसे समाज के सभी वर्गों से भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

