-युवक चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंहडीह गांव का था लक्ष्मीपुर. एक माह पूर्व प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र में पटेशनाथ के जंगल में एक युवक की हत्या कर फेंक दिया गया था. उस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गयी है. हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंह डीह निवासी कारू पासवान के पुत्र आजाद पासवान ऊर्फ बमबम पासवान के रूप में की गयी हैं. पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त जानकारी देते मोहनपुर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पिडरौन पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव निवासी सुनील पासवान और उसका पुत्र अखिलेश पासवान व सिकंदर पासवान की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना के कारणों का पुलिस के समक्ष खुलासा भी किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही उक्त युवक की हत्या की गयी. दरअसल, झाझा थाना क्षेत्र के झावा निवासी मंटू पासवान की पत्नी निशा कुमारी जिसका मायके लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में था. महिला निशा कुमारी का रामसिंहडीह के उक्त युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का पति मंटू पासवान पश्चिम बंगाल में रहता था. प्रेम प्रसंग में ही एकबार वह महिला अपने ससुराल से निकलकर रामसिंह डीह के उक्त युवक के घर भी चली गयी थी. इस मामले में महिला के ससुराल व मायके पक्ष के लोगों ने रामसिंहडीह जाकर पंचायत भी की थी और फिर महिला को समझा-बूझाकर वापस उसके ससुराल लाया गया, लेकिन महिला का रामसिंह डीह के उक्त युवक के साथ बातचीत का सिलसिला जारी रहा. जो महिला के ससुराल व मायके वालों को रास नही आया. लिहाजा महिला के पति व ससुर ने महिला के मायके के परिजनों के साथ मिलकर उक्त युवक के हत्या की योजना बनायी. योजना के तहत उक्त महिला के प्रेमी व रामसिंह डीह निवासी आजाद पासवान को विशनपुर स्थित महिला के मायके बुलाया गया और फिर यहां घर से दूर ले जाकर परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या करके शव को पटेश जंगल में फेंक दिया. घटना की जानकारी पुलिस को बीते 9 सितंबर को मिली पुलिस ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर थाना अंतर्गत पटेशनाथ जंगल से एक युवक का शव बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

