चंद्रमंडीह . बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड में 26 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का कार्यारंभ किया. इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने सर्वप्रथम ठाढी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. तत्पश्चात विशोदह लोअर टोला में पीएमजीएसवाई रोड पर उच्चस्तरीय पुल का कार्यारंभ किया. साथ ही इस दौरान वे नावाडीह सिल्फरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ, माधोपुर लाहावन पथ से घटियानी आदिवासी टोला तक पथ निर्माण का शुभारंभ, महेश्वरी प्राथमिक विद्यालय से जलखरिया अजय नदी तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ, नकटा संघरा रोड से भज्जुसैर तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ, सरौन बक्सीला पथ से कर्माटांड संथाल टोला तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ तथा सरौन बक्सीला पथ से संघरा तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. वहीं मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से चकाई के चहुमुंखी विकास के लिए प्रयासरत हूं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत राय, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, महेंद्र प्रसाद सिंह, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, प्रहलाद रावत, मंटू राय, लालमोहन रावत, दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

