10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच सितंबर को लगेगा चौपाल, किसानों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी

किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से किसान सहकारी चौपाल और एलईडी युक्त प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

जमुई. किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से किसान सहकारी चौपाल और एलईडी युक्त प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी नवीन कुमार, एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने बताया कि 05 सितंबर 2025 को किसान सहकारी चौपाल का आयोजन किया जायेगा. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. इसके तहत जिले के चयनित पैक्स या व्यापार मंडलों में चौपाल का आयोजन किया जायेगा. चौपालों में पैक्स प्रतिनिधि, किसान, जनप्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी भाग लेंगे. वहीं, एलईडी युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक और प्रचार कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इस दौरान खाद्यान्न अधिप्राप्ति, फसल सहायता योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, पैक्स कम्प्यूटरीकरण, भंडारण सुविधा, प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति, दुग्ध, बुनकर, मत्स्यजीवी एवं मधुमक्खी पालक समिति की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. जिलाधिकारी श्री नवीन ने कहा कि सहकारिता की मजबूती ही किसानों की प्रगति का आधार है. विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से आम किसानों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है. सरकार मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2025-26 के तहत जिले के तीन उत्कृष्ट पैक्स और राज्य स्तर पर तीन पैक्स को पुरस्कृत करने जा रही है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उन्होंने उम्मीद जताया कि किसान सहकारी चौपाल और प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों में योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और अधिक-से-अधिक किसान इससे लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel