17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा पंचायत अंतर्गत बूढ़ीखार में तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा पंचायत अंतर्गत बूढ़ीखार में तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड में कुल 51 सड़कों का निर्माण, उन्नयन एवं मरम्मत की स्वीकृति मिली है. जिसका कार्य प्रगति पर है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के कार्यकाल में सड़कों का जाल फैलने से न केवल यातायात सुगम हुआ है, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं. विधायक ने कहा की इस इलाके में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी मैंने बेहतर काम किया है. पैरगाहा और करमा पंचायत के बूढ़ीखार में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दिलाई है. मौके पर पूर्व मुखिया रामचंद्र आर्य,शैलेन्द्र कुमार,सुबोध रजक,राकेश दास,डॉ.राजेंद्र प्रसाद,दिनेश मंडल,सुबोध केशरी,सीताराम मंडल,विवेकानंद सिंह,ललन दास,दिनेश यादव, लखन मंडल, हरिओम शरण समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel