जमुई. जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए नियोजन सहायता से संबंधित मार्ग दर्शन शिविर सह एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन 30 अगस्त को जिला नियोजनालय कार्यालय संयुक्त श्रम भवन, सोनपे में किया जायेगा. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी ताकि अधिक-से-अधिक लोग लाभान्वित हो सके. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला का उद्देश्य निःशक्त जनों को रोजगार का अवसर प्रदान करना, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

