अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र की कोदवरिया पंचायत अंतर्गत भलुआना गांव में दबंगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. इससे ग्रामीणों का आवागमन के लिए रास्ता बंद हो गया है. यह रास्ता सैकड़ों ग्रामीणों के आने-जाने का एकमात्र जरिया था, जो अब पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है. पंचायत की मुखिया गीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि इसे लेकर स्थानीय पदाधिकारी को एक साल पूर्व ही लिखित आवेदन देकर रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. गांव के मिथलेश यादव, उमेश यादव, विनोद कुमार, बिपिन कुमार, राकेश कुमार एवं वार्ड सदस्य रूदल मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अधिकारियों की उदासीनता के कारण आम जनता आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. मुखिया गीता सम्राट ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत प्रस्तावित विकास कार्य अतिक्रमण के कारण वर्षों से अधूरे पड़े हैं. जब तक दबंगों द्वारा कब्जा हटाया नहीं जाता, तब तक रास्ता बहाल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि यह रास्ता गांव के लोगों की मूलभूत जरूरतों में शामिल है और इसके बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने तथा अन्य दैनिक कार्यों में भारी असुविधा हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही रास्ता अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

