9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल की भूमि पर फेंका जा रहा कचरा, जलजमाव से बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में

प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सोनो की कुछ जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवाद के कारण स्कूल का बाउंड्री निर्माण अधर में है. बाउंड्री नहीं रहने के कारण वह जमीन कचरा डंप का स्थान बन गयी है.

सोनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सोनो की कुछ जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवाद के कारण स्कूल का बाउंड्री निर्माण अधर में है. बाउंड्री नहीं रहने के कारण वह जमीन कचरा डंप का स्थान बन गयी है. इतना ही नहीं, इस जमीन पर जलजमाव भी हो गया है. मच्छर समेत कई प्रकार के जीवाणु पनप रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही दूषित जमे हुए जल में कचरा फेंकने से वातावरण दुर्गंधमय बना रहता है. यह परिस्थिति किसी भी हाल में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है. उक्त जमीन पर वर्षों से चल रहे विवाद के कारण न तो कोई भवन निर्माण हो पा रहा है और न ही बाउंड्री निर्माण हो पा रहा है. विद्यालय के सामने ही टेंपू स्टैंड बना देने से बच्चों की सुरक्षा पर भी संकट मंडरा रहा है. इन सभी स्थितियों को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर ने अंचलाधिकारी सोनो को 25 अगस्त को पत्र भेजकर उक्त जमीन के विवाद का शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया है. दरअसल, इससे पूर्व पंचायत सोनो की मुखिया ने बीते 22 जून को डीईओ कार्यालय को पत्र भेजकर जमीन विवाद का निपटारा करने की मांग की थी. फिलहाल यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. ग्राम कचहरी, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से डीईओ को पत्र भेजकर दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराने की मांग की है. उनका कहना है कि विवाद सुलझ जाने से विद्यालय का वातावरण सुरक्षित होगा और बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा. डीईओ दया शंकर ने अंचलाधिकारी से व्यक्तिगत पहल कर विवाद का सुलहनामा कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा हित को देखते हुए इस जमीन विवाद का शीघ्र समाधान बेहद आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel