झाझा. प्रखंड क्षेत्र की छापा पंचायत अंतर्गत नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र के समीप यात्रियों की सुविधा के लिए आठ लाख 97 हजार 200 रुपये की लागत से यात्री शेड का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को भूमि पूजनकर इसका शिलान्यास किया. जिला परिषद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि शेड के बन जाने से पक्षी आश्रयणी केंद्र घूमने आने वाले सैलानियों के साथ-साथ छापा, करहरा, बोड़वा व आसपास के गांवों से आने-जाने वाले राहगीरों को भी गर्मी और बरसात में सहूलियत मिलेगी. यह केंद्र एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में अलग-अलग जगहों से पर्यटक आते हैं. यात्री शेड बनने से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. मौके पर कुंदन यादव, अरुण यादव, नरेश तुरी, बालेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

