चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के पेटार पहरी गांव स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में मंगलवार को ब्राह्मण एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया. इससे पहले मंदिर के गर्भ गृह में पंडित राजन पांडेय एवं शैलेश पांडेय ने दुर्गा सप्तशती पाठ किया. तत्पश्चात सामूहिक हवन किया गया. ग्रामीण मुरलीधर मिश्रा, धनंजय मिश्रा, बंशीधर मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, गोपाल मिश्रा, अवधकिशोर मिश्रा, विजय दुबे, मनोज दुबे, कैलाश दुबे, विमल मिश्रा, कमलेश मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, दिलीप दुबे, अविनाश दुबे, संजय मिश्रा, वरुण मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, गौरव मिश्रा, मोनू मिश्रा आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भादो माह में काली मंदिर में ब्राह्मण एवं कुंवारी कन्याओं के लिए खीर भोजन का आयोजन किया जाता है. साथ ही भादो मास के आगमन के साथ ही प्रत्येक दिन काली मंदिर में दुर्गा सप्तशती के पाठ बारी-बारी से ग्रामीण करते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है तथा ऐसा करने से गांव में सुख, शांति तथा समृद्धि बनी रहती है. इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

