जमुई. विश्व पर्यावरण दिवस का अवसर पर गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जमुई के पर्यावरण कार्यकर्ता संतोष कुमार सुमन को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डा सुनील कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान जलवायु समर्थ पंचायत अभियान और जैविक जमुई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मिला. संतोष के नेतृत्व में 5 जिलों की 25 पंचायतों में जल, जंगल, जमीन और जैव विविधता के संरक्षण हेतु प्रभावशाली कार्य किए गए हैं. संतोष ने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव ही मानव समाज की समृद्धि और सुरक्षा का आधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

