गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र की पतसंडा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 इन दिनों जलजमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है. महीनों से क्षतिग्रस्त नालियों के जाम रहने से पूरा इलाका नारकीय स्थिति में पहुंच गया है. वार्ड की सड़कों पर गंदा पानी बहने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व सिर पर है, लेकिन वार्ड में नालियों की सफाई नहीं होने से छठ व्रतियों को गंदे पानी से होकर ही घाट तक पहुंचना पड़ेगा. इससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होगी बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. वार्ड के निवासी नंदन राम, प्रमिला देवी, मिथिलेश राम, मुकेश राम, गूंजा देवी, कुंदन राम, छोटू कुमार, बिट्टू कुमार, माला देवी और शांति देवी ने बताया कि कई बार अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को जल निकासी की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि जाम नाले से बहता गंदा पानी वार्ड में बीमारी फैलाने का कारण बन रहा है. बरसों से समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे वार्डवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.वार्ड सदस्या रेखा देवी ने बताया कि हमने कई बार पंचायत के मुखिया और अधिकारियों से जाम नाले की सफाई और सड़क मरम्मत की मांग की है, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई. वहीं पंचायत सचिव दीपक चौधरी ने बताया कि वार्ड 11 की नाली-गली की समस्या के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. राशि की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि छठ पर्व से पहले वार्ड में नालियों की सफाई और जलजमाव की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए, ताकि व्रतियों और आम लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

