अलीगंज . बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत पुरसंडा पंचायत के भागलपुर टोला में शुक्रवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि विशेष शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, पंचायत राज, कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये. इस दौरान योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों का निबंधन और सहायता भी की गयी. इस दौरान शिविर का निरीक्षण करने आये डीएम श्री नवीन ने लोगों को राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, कौशल विकास प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. यह शिविर इसी उद्देश्य की पूर्ति का प्रयास है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजना की लाभ से वंचित न रखा जाये और कार्य में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता सुनिश्चित करें. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही. लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि सरकार वास्तव में हमारे द्वार तक आई है. इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो असलम हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मो रजी इमाम के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है