17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मजदूर नेता गुलटन पुजहर के नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और दलालों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाकर शुक्रवार को आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया.

झाझा . भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मजदूर नेता गुलटन पुजहर के नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और दलालों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाकर शुक्रवार को आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व मुखिया व भाकपा (माले) नेता रमेश यादव ने कहा कि फरवरी माह में टेलवा, खुरंडा सहित कई पंचायतों के लगभग 80-85 मजदूरों ने लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन उनमें से केवल 15 लोगों का ही कार्ड बन पाया था. बाकी मजदूरों के आवेदन पोर्टल से यह कहकर हटा दिया गया कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी है. बाद में पता चला कि दलालों के माध्यम से अवैध पैसा लेकर ही कार्ड बनाये जा रहे हैं. नेताओं ने आरोप लगाया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जानबूझकर मजदूरों से पैसे वसूल रहे हैं. मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी कि इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा. मौके पर मनिया देवी, सरिता देवी, मंजु देवी, कलमी देवी, फुदो देवी, निरिया देवी, चमेली देवी, तिरपन राय, मुर्ती देवी, कजली देवी, पार्वती देवी, शोभा देवी, आरती कुमारी समेत दर्जनों पुरूष/महिला लोग उपस्थित थे. वहीं पूछेजाने पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एनीमा कुमारी ने बताई कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel