23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिपिकों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी, सरकारी कार्य प्रभावित

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर जमुई जिला अंतर्गत समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों के लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रही.

जमुई. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर जमुई जिला अंतर्गत समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों के लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण जिले भर के सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है. हड़ताल की अगुवाई कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर और जिला सचिव प्रियरंजन कुमार ने सरकार पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सभी दस सूत्री मांगों को नहीं मानती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल कर्मचारियों में राजीव रंजन, अशोक साह, संजीव कुमार सिंह, नवीन कुमार, थानु कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार वर्मा, अरविंद प्रसाद चौहान, सुनील कुमार, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद रहे. सभी कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि यह लड़ाई अधिकारों की है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, सरकारी कार्यालयों में कार्य ठप रहने से आम जनता को राशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, दाखिल-खारिज जैसे जरूरी कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लोग रोजाना उम्मीद लेकर दफ्तर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel