14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीदादी मंदिर में आज से भादो महाेत्सव शुरू

शहर की श्रीदादी सेवा समिति की ओर से दो दिवसीय भादो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

झाझा. शहर की श्रीदादी सेवा समिति की ओर से दो दिवसीय भादो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. समिति के संरक्षक सीताराम पोद्दार ने बताया कि आगामी 22 व 23 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से श्रीदादी मंदिर में दो दिवसीय भादो महोत्सव मनेगा. इसमें दादी जी का भव्य शृंगार दर्शन, भजन संध्या, 56 भोग ,दादी जी की ज्योत एवं पूजन के अलावे कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन श्रीनारायणी मंगल पाठ वाचन कार्यक्रम होगा. जिसमें समाज की महिलाएं अपने राजस्थान के पारंपरिक परिधान धारण कर पाठ में हिस्सा लेंगी.पाठ वाचन के लिए भजन गायक की युगल जोड़ी धनबाद के परितोष-मिनी रहेंगे. इसके अलावा मंदिर को सजाने के लिए बंगाल के कारीगर मंदिर परिसर में मौजूद रहकर एक अलौकिक श्रृंगार दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 23 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से दादी जी की जात यथा रोली, काजल की टिक्की अर्पण कर समाज के सभी बंधु दादी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके अलावा रात्रि 8:00 बजे से महाप्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया गया है. समिति संजय बंका ने बताया कि कई वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दौरान गुड्डू सुल्तानियां, प्रशांत सुल्तानियां, अनिल व रवि अग्रवाल, अजय छापड़िया, आयुष बंका,रिंकू बंका, पूनम सुल्तानियां समेत कई लोग लगातार लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel