खैरा . सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को केंदुआ गांव के पास सड़क दुर्घटना के विरोध में सोनेल गांव के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, रविवार को सोनेल गांव निवासी गनौरी यादव अपनी पत्नी सुमा देवी और दो बच्चों के साथ बाइक से खैरा की ओर से लौट रहे थे. इसी दौरान खैरा से सोनो की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग सड़क पर जा गिरे. मौके पर ही गनौरी यादव की मौत हो गयी, जबकि पत्नी व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पहले खैरा अस्पताल लाया गया. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. फिलहाल मां और दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. लगभग एक घंटे तक सड़क पूरी तरह बाधित रही. सूचना मिलने पर खैरा के अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार एवं मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और आवागमन सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

