20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की नजर

बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को सोनो थाना में शांति समिति की बैठक हुई.

सोनो . बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को सोनो थाना में शांति समिति की बैठक हुई. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष व थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में हुई इस बैठक में पदाधिकारियों ने बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. एसडीपीओ ने कहा कि बकरे की कुर्बानी के बाद उसके चमड़े व अन्य अपशिष्ट पदार्थ को गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक फोटो या वीडियो न डालें.अफवाहों पर ध्यान न देकर किसी तरह की खबरों को सत्यापन अवश्य कर लें. बाहर से आये युवकों पर आपलोग खास नजर रखें. सीओ सुमित कुमार आशीष ने कहा कि बकरीद सामाजिक सद्भाव के साथ मनायी जाये. किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जायेगा. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. किसी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध हरकत की सूचना फौरन पुलिस को दें. खपरिया, पैरा, मटिहाना, बजराडीह, ढोंढरी, गोरबा मटिहाना, अमझरी के ईदगाह पर पुलिस की तैनाती होगी. मौके पर एसआइ मंकेश्वर प्रसाद, चिकित्सक सह समाज सेवी डॉ एम एस परवाज, मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नारायण सिंह, सोनो सरपंच मिट्ठू यादव, जेडीयू गुरुदयाल यादव, कुदरत अंसारी, मकसूद आलम, असलम अंसारी, तसलीम अंसारी, मुन्ना अंसारी, गंगा पासवान सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे. उधर बटिया थाना में भी गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई जिसमें एसडीपीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के अलावे राकेश कुमार सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel