19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए 13 सदस्यीय नयी टीम को मिली जिम्मेदारी

बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी (बीपीएड) की अलीगंज प्रखंड स्तरीय टीम का गठन गहलौर गांव स्थित सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया.

जमुई. बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी (बीपीएड) की अलीगंज प्रखंड स्तरीय टीम का गठन गहलौर गांव स्थित सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में दिव्यांग जनों की समस्या को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान संगठन की सभी योजनाओं पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि दिव्यांगजनों के हक और अधिकार की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. इसके उपरांत संगठन की नई प्रखंड स्तरीय इकाई को जिम्मेदारी सौंपी गयी. गठित टीम में उपेंद्र कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, गौतम कुमार को उपाध्यक्ष, चंदन कुमार को सचिव, अर्जुन पासवान को उप सचिव, गुड्डू यादव को सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी, प्रमिला देवी को महिला कोषांग प्रभारी, बीरेंद्र खरवार को डीपीओ, रामबरन मांझी को खेलकूद कोषांग प्रभारी, उमेश यादव को कानूनी सलाहकार, अधिक यादव को चिकित्सा सलाहकार, दिनेश दिलबर को आरटीए प्रभारी, अजय मांझी मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इस दौरान नवगठित टीम के सभी सदस्यों ने अपने-अपने पद के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और कर्मठता से कार्य करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान, अधिकारों की रक्षा और सामाजिक समावेशन के लिए संगठन हर स्तर पर सक्रिय रहेगा. सैकड़ों की संख्या में मौजूद दिव्यांगजनों ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि नई टीम स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली कार्य करेगी और दिव्यांग समाज को एक नई दिशा देगी. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश दुबे, सचिव नवीन कुमार, रामनरेश मंडल, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा, जमुई प्रखंड अध्यक्ष शोएब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel