15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सिकंदरा पहुंचे तेजस्वी, जेसीबी से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में गुरुवार को सिकंदरा पहुंचे.

सिकंदरा. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में गुरुवार को सिकंदरा पहुंचे. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार अभिनंदन किया. महागठबंधन के भावी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. पूरा शहर को बैनर-पोस्टर व झंडा से पाट दिया गया था. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वाहन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद थे. वहीं पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप, सिकंदरा के पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, कांग्रेस नेता संतोष पासवान, धर्मेंद्र गौतम, विनोद कुमार चौधरी ने अलग अलग स्थानों पर नेताओं का स्वागत किया गया.

राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थगित, कार्यकर्ताओं में निराशा

बताया जाता है कि इस यात्रा के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी सिकंदरा आने का कार्यक्रम तय था. उनके आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रातभर सड़क किनारे और कई मकानों पर बैनर-पोस्टर और तोरण द्वार लगाया था. गुरुवार की सुबह राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी.

तेजस्वी के आगमन से उत्साह दोगुना

राहुल गांधी का कार्यक्रम टलने के बावजूद जब दोपहर करीब 12:10 बजे तेजस्वी यादव का काफिला शेखपुरा से निकलकर पिरहिंडा गांव के समीप पहुंचा, तो कार्यकर्ताओं में उत्साह उमड़ पड़ा. महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के संभावित प्रत्याशियों ने अलग अलग स्थानों ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच नेताओं का जोरदार स्वागत किया. काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया कांग्रेस नेता संतोष पासवान, रेणुका पासवान, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, शमशाद आलम, धर्मेंद्र गौतम, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित कई नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया.

सैकड़ों गाड़ियों का काफिला और नारेबाजी से गूंजा इलाका

तेजस्वी यादव का काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ सिकंदरा पहुंचा और महागठबंधन कार्यकर्ताओं के नारों से इलाका गूंज उठा. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. यात्रा के दौरान सड़क किनारे खड़े लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक झलक पाने को उत्साहित दिखे. सिकंदरा में भव्य स्वागत के बाद तेजस्वी यादव का काफिला लखीसराय की ओर रवाना हो गया. पूरे कार्यक्रम ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश और एकजुटता का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel