सोनो. आपदा विभाग जमुई की ओर से सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के तेलियादह गांव स्थित तालाब में तैराकी सीखने को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दूसरे दिन रविवार को सहायक आपदा पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने और सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा लेने प्रशिक्षण स्थल तेलियादह पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा. प्रत्येक दिन दो पालियों में अलग-अलग 35 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तरह कुल 70 बच्चे प्रत्येक दिन प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होंगे. उन्होंने उपस्थित बच्चों को हिदायत भी दी कि तालाब में बांस के बल्ले से बने घेरे वाले स्थान के भीतर ही तैराकी सीखनी है, उससे बाहर नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि तैराकी सीखने से बच्चों को शारीरिक तौर पर तो विकास का लाभ मिलता ही है साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है. उन्होंने तैराकी प्रशिक्षक को निर्देश दिया कि नामांकित बच्चों का प्रत्येक दिन रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करें. यह प्रशिक्षण 12 दिन के लिए है. 12 दिन पूरा हो जाने के बाद पुनः नये बच्चों का नामांकन कर उसे भी प्रशिक्षण देने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आवश्यक जरूरत होने पर स्थानीय अंचल अधिकारी से संपर्क करेंगे. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. बच्चों को परीक्षण दें रहे तैराकी प्रशिक्षक मुन्ना कुमार रजक, मुकेश कुमार, कुमार सचिन, रामचंद्र कुमार, सुधांशु कुमार के द्वारा बड़े अच्छे तरीके से तैराकी सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों को केला, बिस्कुट, जूस दी जा रही है. मौके पर जिला सहायक आपदा पदाधिकारी के अलावे राजस्व कर्मचारी महानंद कुमार, स्थानीय ग्रामीण नागेश्वर यादव, नरेश यादव, महेश मंडल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है