सत्य साईं पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गिद्धौर. प्रखंड के सत्य साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच दीपावली पर्व पर विद्यालय प्रबंधन के प्राचार्य पूनम सरकार के देखरेख में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग ले आकर्षक रंगोली बनायी. प्रतियोगिता में विद्यालय छात्राओं ने दीपावली पर्व को लेकर आकर्षक रंगोली बना बेहतर प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीनियर वर्ग में विद्यालय छात्रा आयुषी कुमारी, संध्या भारती सोनम कुमारी एवं जूनियर वर्ग में अपर्णा राज, पीहू कुमारी, प्रतुल्या भारत, शिवांश कुमार, शिवानी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनायी. विद्यालय निदेशक राजेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके प्रतिभा की सराहना की. उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. वहीं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय छात्र छात्राओं को प्रबंधन द्वारा उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पूनम सरकार, शिक्षक पंकज मालवीय, मृत्युंजय कुमार, राजेंद्र यादव, बबीता कुमारी, संध्या कुमारी रूबी कुमारी के अलावे दर्जनों की संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

