13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशोका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गाड़ा सफलता का झंडा

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अशोका पब्लिक स्कूल जमुई के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया.

एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कबड्डी, योगा व वॉलीबॉल में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

जमुई. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, जिला शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अशोका पब्लिक स्कूल जमुई के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया. विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्रों की असाधारण प्रतिभा को देखकर न केवल खेलप्रेमी, बल्कि पूरा जिला अचंभित रह गया. विद्यालय के छात्रों ने एथलेटिक्स और ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन किया. छात्र एमडी फैजान ने अंडर-14 लंबी कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. सावन कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पियूष कुमार सिंह ने गोला फेंक में तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर-14 रिले टीम के मो फैजान, विशाल कुमार, हर्ष राज और आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्रा वीरा रानी ने अंडर-14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया. अंडर-17 वर्ग में नीरज कुमार ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड बॉय का खिताब जीता.

आयुष राज ने लंबी कूद में रजत और दीप्ति सिंह ने ताइक्वांडो (बालिका वर्ग) में कांस्य पदक हासिल किया. अंडर-17 रिले टीम (बालक वर्ग) के नीरज कुमार, आयुष राज, मोहित कुमार और हर्षित यादव ने तालमेल और गति के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं काजल वर्मा ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता. विद्यालय की अंडर-14 बालिका कबड्डी टीम ने श्रेय कुमारी के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम की खिलाड़ी साध्वी दुबे, सृष्टि कुमारी, कोमल यादव, आराध्या राज, प्रगति कुमारी, भावना श्री, परी कुमारी, चाहत कुमारी, अभिजीता श्री, सुहानी कुमारी एवं प्रज्ञा हर्ष ने शानदार प्रदर्शन किया.

अंडर-14 बालक कबड्डी टीम ने अर्पित कुमार के नेतृत्व में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टीम के सदस्य हर्ष राज, एमडी फैजान, अल्तमस इक़राम, मंजीत कुमार, आशीष कुमार, सावन कुमार, यादवेंद्र प्रताप सिंह, विशाल कुमार, पियूष कुमार सिंह, सत्याम कुमार एवं जतिन समरवीर रहे. योगा प्रतियोगिता में भी बालिका वर्ग में तन्वी रानी प्रथम, वीरा रानी द्वितीय, सृष्टि कुमारी तृतीय रहीं. बालक वर्ग में वैभव कुमार प्रथम और आरव कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम ने मो फहद आलम के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम में मो आसद अनवार, अल्ताफ इकराम, अल्टमास इक़राम, अर्पित कुमार, पियूष कुमार सिंह, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, एमडी फैज़ान, हर्ष राज, उत्सव राज, आयु कुमार और अंशु कुमार शामिल थे. प्राचार्य डॉ अर्नब मुखर्जी ने कहा कि छात्रों ने शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यालय को नयी पहचान दिलायी है. शिक्षक शुभम, समन्वयक चनप्रीत कौर, प्रशासक अधिकारी सुदर्शन मुखर्जी, जनसंपर्क अधिकारी मिथलेश, संबंध अधिकारी दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विक्की कुमार, सुप्ति पुरकैत, आशुतोष सिंह, सुबीर मलिक, योग शिक्षक अभिषेक पांडेय सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel