27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश होते ही सोनो की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील

जल निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बरसात में स्थिति हो जाती है और बदतर

सोनो. सोनो की मुख्य सड़क पर जल जमाव हो जाने से मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक लोग परेशान रहे. जल जमाव के कारण सोनो चौक से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क ग्रामीण बैंक के समीप तालाब जैसी प्रतीत हो रही थी. सड़क के कुछ भाग बारिश के पानी में पूरी तरह डूब जाने से न सिर्फ पैदल यात्री बल्कि छोटे वाहन, ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग इस चिंता में है कि अभी गर्मी के समय में हुई बारिश से स्थिति ऐसी हो गयी है तो आने वाले बरसात के मौसम में क्या स्थिति होगी. सोनो चौक से बाजार होते हुए चरकापत्थर की ओर जाने वाली सड़क पर चौक से लेकर बाजार तक के भीड़-भाड़ वाले भाग में जल निकास का बेहतर प्रबंधन नहीं होने से स्थिति बिगड़ी है. और यहां जल जमाव होता रहता है. पानी जमे रहने से सड़क के बीच गड्ढे बनने शुरू हो गये हैं. ई-रिक्शा और बाइक सवार को पानी भरे ऐसे गड्ढे से सर्वाधिक परेशानी होती है क्योंकि उनके छोटे पहिए गड्ढे में फंसने पर वाहन पलटने का खतरा रहता है. 2023 में भी यहां जल जमाव की स्थिति थी. परेशानी को देख गड्ढे को भर दिया गया और जिस जगह सड़क को भरा गया वहां सड़क ऊंची होने से अब स्थिति ठीक है, पर उससे आगे का भाग अब पानी में डूब जा रहा है. मंगलवार सुबह हुई बारिश में ग्रामीण बैंक से पहले वर्मा मार्केट के समीप सड़क पर इतना अधिक पानी जमा हो गया कि कई दुकान के भीतर पानी जाने लगा. दुकान के बाहर रखे हुए नमक के बोरे में पानी चले गये जिससे दुकानदारों को परेशानी हुई. लोगों ने बताया कि बिना नाला निर्माण कराये ही सड़क का पुनर्निर्माण करवाने से यह स्थिति बन रही है. बारिश के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है. नाली के बिना बने इस सड़क की लेबलिंग को सही तरीके से नहीं परखने के कारण सड़क का जो भाग नीचे रह गया है, वहां जल जमाव होने लगा है. सोनो चौक से बाजार की ओर जाने वाली सड़क के शुरुआती भाग में हो रहे जल जमाव के निकास की व्यवस्था नहीं होने और सड़क के जल जमाव वाले निचले भाग को ऊंचा नहीं किये जाने से आने वाले बरसात में स्थिति और भी बदतर होने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें