जमुई . हमने बिहार को संवारा है, आगे भी हम ही संवारेंगे. एनडीए की सरकार सभी क्षेत्र में विकास कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप है. उक्त बातें भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को जमुई परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनता अब केवल विकास चाहती है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार बिहार बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को 53 वीं बार बिहार आएंगे और गयाजी व मोकामा से तीन लाख करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. एनडीए सरकार ने जमुई जिला को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, रिंग रोड, हाईटेक रेलवे स्टेशन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी बड़ी योजनाएं दी हैं. जमुई को दो नये एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी है और डोमिसाइल नीति लागू कर युवाओं को लाभ पहुंचाया है. वहीं चिराग पासवान को एनडीए का ‘चिराग’ बताते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो खुद जमानत पर हों, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए, चुनाव आयोग की नहीं. चुनाव जीतने पर कांग्रेस चुनाव आयोग को सही मानती है और हारने पर उस पर सवाल उठाती है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने यूपी में खाट संवाद किया था, जहां लोग खाट लेकर ही भाग गए थे. इस दौरान विधायक श्रेयसी सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

