7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाम, फोटो व आवश्यक कागजात को ठीक से दर्ज करें बीएलओ- आयुक्त

मुंगेर कमिश्नर सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक अवनीश कुमार सिंह सोमवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा की.

जमुई . मुंगेर कमिश्नर सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक अवनीश कुमार सिंह सोमवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा की. समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. समीक्षा में बताया गया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1595 मतदान केंद्र हैं. ड्राफ्ट रोल के अनुसार, कुल मतदाता संख्या 12,48,208 है, इसमें 6,55,439 पुरुष, 5,92,743 महिला और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 12,35,761 अर्थात 99 प्रतिशत निर्वाचकों के दस्तावेज अपलोड कर दिये गये हैं. बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से सुझाव भी लिये गये. आयुक्त ने पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि एब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं की सूची ऐसे स्थानों पर प्रकाशित रहे, जहां मतदाताओं को देखना सुगम हो. बीएलओ को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि नाम, फोटो और आवश्यक कागजात सही-सही दर्ज करें ताकि अंतिम सूची में कोई गलती न रह जाये. मृत व्यक्तियों के नाम फॉर्म-7 भरकर विलोपित करने तथा गलत प्रविष्टियों को प्रपत्र-8 के माध्यम से सुधारने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर मिलकर प्रारूप सूची की जांच करें और सभी विवरणों की प्रूफ रीडिंग अवश्य करें. बीएलओ एप पर फॉर्म के डिजिटाइजेशन में देरी न हो और सभी फॉर्म का समय पर निपटारा किया जाये. महिला मतदाताओं एवं 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं पर विशेष जोर देते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक नामांकन कराया जाये. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने की अपील की गयी. आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य गंभीर एवं संवेदनशील जिम्मेदारी है, इसलिए सभी पदाधिकारी और बीएलओ ईमानदारी और सजगता के साथ कार्य करें. बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी जमुई द्वारा किए जा रहे पारदर्शी कार्यों की सराहना की और कहा कि कोई भी मतदाता छूट न जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बैठक में जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel