जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और आगामी छठ पर्व की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने की. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांग के नोडल अधिकारी, नगर परिषद जमुई एवं झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सिकंदरा के कार्यपालक पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी 1595 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही विस्तृत कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने, एएमएफ, प्रशिक्षण, स्वीप एक्टिविटी और संचार योजना के कार्यों को समयबद्ध और सटीक तरीके से पूरा करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वच्छ, भयमुक्त और सहभागिता आधारित चुनाव के लिए टीम भावना से काम करें ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री बालमुकुंद प्रसाद, अपर समाहर्ता जमुई रविकांत सिन्हा, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सावन, नागमणि वर्मा समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में छठ पर्व के सफल आयोजन को लेकर भी सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

