13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान में हर आवेदन की होगी स्वीकृति – सीओ

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर के माध्यम से जमीन से जुड़ी त्रुटियों का निवारण किया जा रहा है.

गिद्धौर . प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर के माध्यम से जमीन से जुड़ी त्रुटियों का निवारण किया जा रहा है. ग्रामीण रैयतों को बड़ी राहत मिल रही है. बुधवार को रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में आयोजित शिविर में अंचलाधिकारी आरती भूषण ने उपस्थित रैयतों को आवश्यक जानकारी दी और विभागीय कर्मियों को सख्त दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में हर रैयत का आवेदन स्वीकार किया जायेगा. जमीन से जुड़े दस्तावेजों में त्रुटियों के सुधार हेतु सभी आवेदनों की तत्काल ऑनलाइन एंट्री की जायेगी. यह निर्णय पूर्व में आई शिकायतों के आलोक में लिया गया है, जिसमें रैयतों द्वारा आवेदन न लिए जाने की बात कही गई थी. बताते चलें कि पहले शिविरों में कर्मचारियों द्वारा जमाबंदी क्षतिग्रस्त होने, पुनर्गठन आदेश नहीं होने या भूमि के गैर मजरूआ श्रेणी में होने का हवाला देकर आवेदन लेने से इनकार कर दिया जा रहा था. इस पर विभागीय स्तर से कड़ी नाराजगी जताई गई थी. सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब आवेदन लेते समय कोई जांच नहीं की जायेगी. दस्तावेजों की कमी या अन्य कानूनी पक्षों की जांच निस्तारण की प्रक्रिया के दौरान की जायेगी. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel