20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महा अभियान- रैयतों के बीच बांटी जा रही जमाबंदी पंजी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देश पर अंचल अधिकारी आरती भूषण की देखरेख में प्रखंड के संबंधित पंचायतों पतसंडा, कोल्हुआ, कुंधुर, रतनपुर, पूर्वी गूगलडीह मौरा सेवा के विभिन्न गांवों में जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.

गिद्धौर . राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देश पर अंचल अधिकारी आरती भूषण की देखरेख में प्रखंड के संबंधित पंचायतों पतसंडा, कोल्हुआ, कुंधुर, रतनपुर, पूर्वी गूगलडीह मौरा सेवा के विभिन्न गांवों में जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बताते चलें कि डीएम श्रीनवीन कुमार इस अभियान की निगरानी की विभागीय स्तर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं, यह अभियान 20 सितंबर तक निरंतर चलेगा. शिविर में वैसे जमीन दाता जिनका जमीन संबंधी दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गयी है, तो उसमें सुधार किया जायेगा. साथ ही नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों में सुधार कर इसे राजस्व विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन अपग्रेड किया जा सके. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक हल्का क्षेत्र में शिविर आयोजित कर लोगों को इससे जुड़ी जानकारी दी जा रही है, साथ ही इन शिविरों में क्षेत्र के भूमि धारकों से लिए जाने वाले आवेदन को स्वीकार कर उनका निस्तारण किया जायेगा. इस कार्य को ले प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों को माइक्रोप्लान के अनुसार जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है. वहीं इस कार्य को ले अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने क्षेत्र का अनुश्रवण किया जा रहा है, साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिदिन इस कार्य से जुड़ा प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है,वहीं इसकी प्रति जिला राजस्व शाखा में भी जमा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. ताकि जमीनी विवादों एवं समस्याओं को नियंत्रित कर जमीनी मामलों का सटीक निदान निकाला जा सके. वहीं इस कार्य को ले विभागीय कर्मी घर घर जाकर लोगों से मामले को ले अवगत करा उन्हें विभागीय पर्ची व्यवस्था सुधार को लेकर समर्पित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel