9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगे के सम्मान में निकाली राष्ट्र गुणगान यात्रा यात्रा, युवाओं व बच्चों में दिखा देशभक्ति का भाव

जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर गांव से सोमवार को तिरंगे के सम्मान में राष्ट्र गुणगान यात्रा निकाली गयी.

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर गांव से सोमवार को तिरंगे के सम्मान में राष्ट्र गुणगान यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा का नेतृत्व नेचर विलेज के संस्थापक सह पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने किया. यात्रा की शुरुआत महान स्वतंत्रता सेनानी स्व जगदीश लोहार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी. मांगोबंदर बाजार से शुरू हुई यह यात्रा टिहिया, डेहरीडीह, बाघाखांड होते हुए कागेसर गांव तक पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग में देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. इस राष्ट्र गुणगान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों के बुद्धिजीवी, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए. सभी हाथों में तिरंगा लिये देशभक्ति गीतों के साथ यात्रा में शामिल थे. यात्रा नेतृत्व कर रहे निर्भय प्रताप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रप्रेम को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, यह हमें एकता, अखंडता और कर्तव्य बोध का संदेश देता है. तिरंगा हमें प्रेरित करता है कि हम राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. देश की नयी पीढ़ी को तिरंगे के सम्मान का महत्व समझाना होगा और उन्हें यह बताना होगा कि देश को विश्वगुरु बनाने में उनकी क्या भूमिका हो सकती है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तिरंगे के सम्मान में निकाली गयी किसी भी यात्रा को रोकने का प्रयास राष्ट्रविरोधी सोच को दर्शाता है. समाज में ऐसी मानसिकता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. इस राष्ट्र गुणगान यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा का ढोल-नगाड़ों और फूल वर्षा से स्वागत किया. पूरे रास्ते देशभक्ति नारों से गूंजता रहा. युवाओं और बच्चों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. तिरंगे के सम्मान में निकाली गई यह यात्रा लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करने में सफल रही. आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और लोगों ने इसे एक प्रेरणादायी पहल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel