जमुई. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी व खो गये मोबाइल फोन को बरामद कर धारकों को वापस लौटाये. पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किये. इस दौरान एसपी ने कहा कि जमुई पुलिस लगातार विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के लिए लेकर तत्पर है. इसी क्रम में जिला व आसूचना इकाई ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 26 लोगों के खो गये मोबाइल को ढूंढ कर उसे सही सलामत उनको वापस किया. उन्होंने बताया कि जिन 26 मोबाइल फोन को वापस किया गया है, उसकी कीमत चार लाख से भी ज्यादा है. एसपी ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को खोया हुआ मोबाइल मिले तो वह उसे थाने में जमा कर दें. इससे मोबाइल वापसी की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. वहीं लोगों ने भी अपना अपना मोबाइल वापस पाकर पुलिस के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है