9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने संस्कृत गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बीते रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

अलीगंज . भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बीते रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के 30 से अधिक निजी विद्यालयों के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया और हिंदी, संस्कृत व लोकगीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य प्रतिनिधि आनंद लाल पाठक, उपाध्यक्ष विमलेश झा, जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों ने किया. मंच संचालन डॉ. निरंजन कुमार और शिक्षिका प्रेमलता ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में नमन विद्या पब्लिक स्कूल अलीगंज के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सफल प्रतिभागियों को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर महासचिव वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, प्रबुद्धजन और दर्शक मौजूद थे. प्रतियोगिता ने बच्चों में देशभक्ति, जोश और उत्साह का संचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel