24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं की रिपोर्ट बना रेलवे बोर्ड को कराएंगे अवगत, होगा समाधान : पीसीसीएम

पीसीसीएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पीसीसीएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण वाणिज्यिक विभाग से संबंधित एक-एक बिंदुओं का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों से की चर्चा फोटो 4 स्टेशन का निरीक्षण करतीं पीसीसीएम. झाझा. हाजीपुर जोन के प्रिंसिपल प्रमुख कामर्शियल मैनेजर इंदु दुबे शनिवार को गरुड़ से अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा पहुंचीं. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म संख्या 1-2, ऊपरी पुल के अलावा क्रू कार्यालय का निरीक्षण किया. क्रू कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे, मॉनिटर एवं अन्य कंप्यूटर से संबंधित संसाधन का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने क्रू लॉबी में मौजूद कर्मियों के हाजिरी बनाने की प्रक्रिया को भी व्यावहारिक तौर पर देखा. इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर मशीन की जांच भी की. इसके अलावे उन्होंने पार्सल कार्यालय, टिकट काउंटर के अलावा टिकट काउंटर के अंदर जाकर भी निरीक्षण किया. वहां उपस्थित अधिकारियों से प्रत्येक दिन टिकट की बुकिंग, पार्सल की बुकिंग, बुकिंग में होने वाली समस्या व उसका समाधान के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर के अलावा स्टैंड व पास में बने रेल कोच कैफेटेरिया का भी बाहर से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दानापुर के वाणिज्यिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि डीआरएम जयंतकांत चौधरी से बात कर उन्हें सभी तरह की समस्याओं से अवगत कराएं. इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बाहर में झाझा रेलवे स्टेशन आपका स्वागत करता है, ऐसा लिखें और गेट बनाएं ताकि स्टेशन का अपना एक लुक बना रहे. इसके अलावा अवांछित बैनर, पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए ऐसे लोगों से राजस्व वसूलने का भी निर्देश दिया. मीडिया से बात करते हुए पीसीसीएम इंदु दुबे ने बताया कि यह मेरा पहला विजिट है. अभी मैं निरीक्षण कर रही हूं. वाणिज्यिक से संबंधित सभी विभागों की मैं जांच कर रही हूं व देखभाल कर रही हूं. कहां क्या समस्या है. इसका एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसे रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा, ताकि हर एक समस्या का समाधान हो सके. मौके पर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, सीएचआई गिरीश कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार, कमर्शियल विभाग के त्रिपुरारी सिंह, सीटीआइ यशवंत रावत के अलावा बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी व कई कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें