चकाई. बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को चकाई थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने की. इस दौरान बैठक में दोनो समुदाय के लोगों ने भाग लिया. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं. कही से भी या सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाये तो उसपर ध्यान नही दें. असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं उनपर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावे गश्ती दल भी क्षेत्र में गश्त करती रहेगी. मौके पर शालीग्राम पांडेय, धर्मवीर आनंद, प्रहलाद रावत, मो सिकंदर, राजीव पासवान, हाफिज कमरुद्दीन, मो इस्लाम, मो यूनुस, मनोज दास, कृष्णा गुप्ता, मो फिरोज, कन्हैया लाल गुप्ता, मो चुन्नू, बालेश्वर दास, राजेश पासवान, शैलेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

