गिद्धौर. सरसा गांव निवासी नरेश साह ने अपने 16 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के बीते तीन दिनों से गायब होने थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि बीते 17 अगस्त की शाम कुलदीप सेवा गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन अबतक घर नहीं लौट कर नहीं आया है. हमलोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चल सका है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से अपने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि आवेदन मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

