जमुई. मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सोमवार को एनडीए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ. मौके पर उपस्थित भाजपा नेता सह मंत्री मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं से डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी दल की रीढ़ होते हैं. उन्होंने बूथ स्तर पर मजबूती के लिए विशेष जोर देते हुए कहा कि बूथ जीत, चुनाव जीत का मंत्र लेकर सभी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुटें. कोरोना काल से जारी मुफ्त अनाज वितरण, किसानों को नगद सहायता, बुजुर्गों व दिव्यांगों को बढ़ी हुई पेंशन तथा 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि क्या जनता चाहती है कि मुफ्त अनाज बंद कर दिया जाये. क्या बुजुर्गों की पेंशन घटा दी जाये या फिर लोग वापस लालटेन के युग में लौट जाये. उन्होंने कहा कि जनता बहकावे में आने की बजाय विकास की राह पर आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार को मजबूत करना चाहिए. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि जनता ने अपार बहुमत देकर सेवा का जो अवसर दिया, उसे मैंने पूरी निष्ठा से निभाया है. पूर्व में जिन मांगों को लेकर लोग अनशन करते थे, अब वह विकास कार्य धरातल पर उतर चुका है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों का भी उल्लेख किया. कहा कि जमुई के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. सम्मेलन को जदयू नेता इंजीनियर शुभुशरण, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, हम पार्टी, लोजपा रामविलास और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने संगठन को चुनावी सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही असली योद्धा हैं. सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था. सभी ने एकजुटता के साथ मिशन 2025 की सफलता का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

