जमुई . नेचर विलेज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा के नौवें दिन मंगलवार को जमुई प्रखंड के काकन पंचायत पहुंची. नवीनगर, मंझवे, कुंडली, संकुरा, खंडसारी, बहराइन, नीम नवादा, भाटचक, सोनाय और मडबा समेत कई गांवों में यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. इस अवसर पर ग्रामीणों ने यात्रा का न केवल अभिनंदन किया, बल्कि अन्य गांवों को भी जोड़ने का आग्रह किया. इस राष्ट्र गुणगान यात्रा का नेतृत्व नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह कर रहे हैं. उनके साथ जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं युवाओं की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है. यात्रा के दौरान लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि “देश की सेवा का अर्थ केवल सेना में भर्ती होना नहीं, बल्कि अपने स्तर पर राष्ट्रहित में कार्य करना भी देश सेवा है.”उन्होंने कहा कि यदि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, तो विदेशी सामानों का पूर्ण बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार आवश्यक है. दुकानदारों से विदेशी उत्पाद न बेचने की शपथ लेने की अपील की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि “हमारा देश महान है. हमारे देश में बना सामान हमारे देश में ही बिके, तभी हमें रोजगार मिलेगा और हम आत्मनिर्भर बनेंगे.” इस यात्रा की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य के पूर्व प्रत्याशी तनुज कुमार सिंह ने की. यात्रा में मुख्य रूप से विपिन कुमार मंडल, मनोहर सिंह, रमन कुमार सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, विकास कुमार उपाध्याय, सागर सिंह, विमल तिवारी, अजय तिवारी, रंजीत यादव, जिवलाल मांझी, धनंजय पासवान, गुंजन मिश्रा, अनुराग कुमार सिंह, मो सागर अंसारी, करीमन मियां, राधे मांझी, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी व मंजु देवी समेत कई लोग सक्रिय रहे. यात्रा में युवाओं और महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली. तिरंगा झंडा के प्रति सम्मान, देशभक्ति के गीत और जागरूकता के नारों के साथ यह यात्रा लगातार गांव-गांव पहुंच रही है. आयोजकों ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा ताकि देश के 140 करोड़ नागरिकों में राष्ट्रभक्ति और आत्मनिर्भरता की भावना जागृत की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

